Mobile Price: ग्राहकों पर पड़ेगी ‘महंगाई की मार’, 2025 में नया फोन खरीदना हो सकता है महंगा
Mobile Price: टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से बदलती जा रही है, अब तो आलम कुछ यूं है कि नया फोन खरीदने के बाद लोग कुछ ही समय में पुराने फोन को बदलने का सोचने लगते हैं. आप भी अगर 2025 में नया Mobile Phone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको जोरदार झटका लग सकता है, आइए जानते हैं कि क्या है वजह?
Smartphones की डिमांड बढ़ती जा रही है, आए दिन कोई न कोई कंपनी अपना नया मॉडल बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर रही है. नई टेक्नोलॉजी आने की वजह से ग्राहक भी जल्दी अपने पुराने फोन को बदल लेते हैं, ऐसे में आप भी अगर 2025 में नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको अगले साल नया फोन खरीदना महंगा पड़ सकता है.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च की मार्केट आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन्स का ग्लोबल एवरेज सेलिंग प्राइस साल-दर-साल के हिसाब से 2024 में 3 फीसदी तो वहीं 2025 में 5 फीसदी बढ़ सकता है.
Smartphone Price बढ़ने का क्या है कारण?
पहला कारण तो यह है कि फोन में इस्तेमाल होने वाले एडवांस कॉम्पोनेंट्स की कॉस्ट में बढ़ोतरी हो रही है. कीमत में बढ़ोतरी के पीछे दूसरा कारण 5G टेक्नोलॉजी का यूज है. फोन की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे तीसरा कारण Generative AI हो सकता है.
ग्राहकों को एआई फीचर्स पसंद आ रहे हैं, इन फीचर्स को देने के लिए ज्यादा ताकतवर प्रोसेसर की जरूरत होती है और जितना ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर उतनी ज्यादा कीमत. यही वजह है कि कंपनियां सिर्फ ताकतवर प्रोसेसर नहीं बल्कि बढ़िया ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, जेनरेटिव एआई के कारण फोन महंगे हो रहे हैं.
26999 रुपये में खरीदें 73990 रुपये वाला सबसे सस्ता 55 inch TV
इन कारणों के अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि स्मार्टफोन में नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता रहता है जैसे फोल्डेबल डिस्प्ले, बेहतर कैमरा सेंसर और फास्ट चार्जिंग तकनीक आदि.
इन नई तकनीकों को डेवलप करने और उन्हें स्मार्टफोन में शामिल करने में काफी समय और पैसा लगता है.
इन सभी कारणों के चलते 2025 में स्मार्टफोन की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है.
हालांकि, कंपनियां बजट सेगमेंट में भी आप लोगों के लिए अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करती रहेंगी, लेकिन बजट सेगमेंट में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन में एडवांस और पावरफुल फीचर्स की उम्मीद नहीं रख सकते हैं. ये फीचर कंपनी सिर्फ मिड रेंज और फ्लैगशिप फोन के लिए ही सीमित रखती हैं.