{"vars":{"id": "119817:4875"}}

Mukesh Ambani Latest News: मुकेश अंबानी अब स्टार इंडिया में फूकेंगे नई जान, लगाएंगे इतने हजार करोड़

Mukesh Ambani Latest News: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी स्टार इंडिया के बीच की डील पूरी हो चुकी है. इसी के साथ अब मुकेश अंबानी ने स्टार इंडिया में हजारों करोड़ रुपए लगाकर नई जान फूंकने का प्लान बनाया है. पढ़ें इसके बारे में...

 

Mukesh Ambani Latest News: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी स्टार इंडिया की 70,000 करोड़ रुपए की डील पूरी हो चुकी है. 

इसी के साथ अब वॉयकॉम 18 और स्टार इंडिया को मिलाकर एक नई कंपनी सामने आने वाली है. इस बीच स्टार इंडिया में नई जान फूंकने के लिए मुकेश अंबानी ने हजारों करोड़ रुपए का एक प्लान बनाया है.

रिलायंस-डिज्नी डील को पूरा होने में काफी लंबा वक्त लगा.इस डील को लेकर कॉम्प्टीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने कई चिंताएं व्यक्त की थीं. 

सीसीआई की शिकायतों को दूर करने के बाद इस डील पर इसी साल अंतिम मुहर लग चुकी है. हालांकि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिलना बाकी है.

मुकेश अंबानी का 11,500 करोड़ का प्लान

तीनों कंपनियों के बीच जो मर्जर डील हुई है. उसके हिसाब से स्टार इंडिया की वैल्यू 26,000 करोड़ रुपए आंकी गई है. 

जबकि वॉयकॉम 18 की वैल्यू 33,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. इनके मर्जर के बाद नई बनने वाली कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज इसमें 11,500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे.

इस निवेश का फायदा स्टार इंडिया और वॉयकॉम 18 के सभी टीवी चैनलों और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को होगा. मौजूदा समय में स्टार इंडिया 77 टीवी चैनल ऑपरेट करती है. इसी के साथ उसके पास एक डिज्नी+हॉटस्टार नाम का ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है.

इसी तरह वॉयकॉम 18 दुनिया की 8 अलग-अलग लैंग्वेज में करीब 100 चैनल चलाती है. इसी के साथ उसके पास जियो सिनेमा जैसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है. दोनों का मर्जर होने के बाद ये देश की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी होगी.

नई कंपनी में कौन कितना होगा हिस्सेदार?

मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी में रिलायंस की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत होगी. जबकि स्टार इंडिया में डिज्नी अब भी 37 प्रतिशत की हिस्सेदार बनी रहेगी. वहीं उदय शंकर और जेम्स मर्डोक के बोधी ट्री सिस्टम्स के पास 7 प्रतिशत होगी. वहीं नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जबकि उदय शंकर इसके वाइस चेयरमैन होंगे.