{"vars":{"id": "119817:4875"}}

Bollywood News: कमाई की रेस में पीछे क्यों छूट रही है Singham Again? अजय देवगन की फिल्म पर कैसे भारी पड़ रही Bhool Bhulaiyaa 3?

Bollywood News: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' धीरे-धीरे अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से आगे निकलती जा रही रही है. दूसरे वीकेंड की कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बाजी मार ली है. अब इसका कारण क्या है? 'सिंघम अगेन' पीछे क्यों छूट रही है? आइए बताते हैं.

 

Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again जब 1 नवंबर को रिलीज हुईं, तो अजय देवगन की फिल्म को आगे माना जा रहा था. ज्यादातर लोगों का कहना था कि कार्तिक आर्यन की फिल्म पीछे ही रहेगी. 

‘भूल भुलैया 3’ से बढ़िया कमाई की उम्मीद थी, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ से कम. पर अभी के जैसे हालात हैं, कार्तिक आर्यन आगे निकलते हुए आ रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे, ये कह रहे हैं दूसरे वीकेंड के आंकड़े.

‘भूल भुलैया 3’ के दूसरे वीकेंड का कलेक्शन है लगभग 41 करोड़ और ‘सिंघम अगेन’ का है करीब 33 करोड़. कार्तिक आर्यन लगातार बड़े स्टार्स की फौज को पछाड़ते जा रहे हैं. 

दोनों फिल्मों की कुल कमाई में सिर्फ 7-8 करोड़ का अंतर है. कार्तिक की फिल्म ने लगभग 199 करोड़ और अजय की फिल्म ने करीब 206 करोड़ कमा लिए हैं. 

यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले वक्त में ये भी बराबर हो जाएगा. पर ‘भूल भुलैया 3’ आगे क्यों निकल रही है और ‘सिंघम अगेन’ पीछे क्यों छूटी जा रही है? आइए बताते हैं.

1. भूल भुलैया 3 : हॉरर कॉमेडी

ये हॉरर कॉमेडीज का दौर है. इस साल कई ऐसी फिल्में बड़ी हिट साबित हुई हैं. जनता ऐसी फिल्में देखना पसंद करती है. ‘स्त्री 2’ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. ‘मुंज्या’ में तो कोई बड़ा एक्टर भी नहीं था, फिर भी पिक्चर ने 100 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया. 

भले ही ‘भूल भुलैया 3’ का कंटेन्ट इन दोनों की तुलना में कमतर हो, लेकिन जनता को जो पसंद आ जाए, वो बढ़िया. ‘सिंघम अगेन’ में कुछ नया था नहीं. ऐसी कॉप फिल्में जनता बहुत सालों से देखती आ रही है, तो अब अजय देवगन की फिल्म में कुछ यूनीक की मांग थी, जो इसमें है नहीं.

2. ‘सिंघम अगेन’ जहां फेल, ‘भूल भुलैया 3’ हुई पास

‘भूल भुलैया 3’ के पास अपनी विरासत थी. फिल्म ने इसे बखूबी भुनाया. अनीस बज़्मी के पास बढ़िया जमे-जमाए एक्टर्स थे. ऐसा नहीं कह सकते कि उनके किरदारों को फिल्म में बहुत अच्छे से निखारा ही गया, लेकिन कोशिश जरूर की गई. 

‘सिंघम अगेन’ में यही कोशिश नदारद थी. ‘सिंघम अगेन’ की भी लीगेसी थी, लेकिन उन्होंने अपने एक्टर्स को वेस्ट किया. सिर्फ उनसे एक्शन ही करवाते रहे. वो भी कोई बहुत अच्छा नहीं था. उनको थोड़ा और ढंग से इस्तेमाल किया जाना चाहिए था.

3. स्टार्स बनाम कैरेक्टर्स

‘भूल भुलैया 3’ में बहुत सारे स्टार्स नहीं लिए गए. इस कारण से फिल्म के साथ एक्सपेरिमेंट करने का स्कोप था. किसी भी स्टार ने अपने अनुसार कहानी बदलवाई नहीं होगी. 

न ही सभी को ठीकठाक स्क्रीनटाइम देने की कोई जल्दबाजी होगी. अनीस बज़्मी के पास स्टार्स नहीं, बल्कि कैरेक्टर्स थे. आप इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को भी देखेंगे, तो एक्टर दिखेगा कोई स्टार नहीं. 

इसके उलट ‘सिंघम अगेन’ में 7-8 स्टार्स थे. इनके कैरेक्टराइजेशन को कुछ खास तवज्जो नहीं दी गई है. 

सबसे पहले तो रोहित शेट्टी को इनकी अलग-अलग एंट्री प्लान करनी पड़ी होगी. इसके चक्कर में कहानी बेकार हुई. पूरी पिक्चर खिचड़ी बन गई. ‘भूल भुलैया 3’ भी कोई बहुत अच्छी कहानी नहीं है, लेकिन ‘सिंघम अगेन’ की तुलना में बेहतर ही है.

4. अजय देवगन vs कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन को जनता ने ‘भूल भुलैया 2’ में पसंद किया था. इसकी तीसरी किश्त में भी कार्तिक उसी अंदाज में दिखे. रूह बाबा के कैरेक्टर से ज़्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई. जनता को एंटरटेनमेंट चाहिए था, सो दिया गया. 

‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ ऐसा नहीं रहा. उनका वो फेमस मराठी अंदाज गायब रहा. ‘आता माझी सटकली’ जैसा फेमस डायलॉग भी नहीं सुनने को मिला. अजय देवगन अपनी पिछली ‘सिंघम’ फिल्मों से फीके दिखे.

5. मंजूलिका vs कैमियोज

‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन की वापसी हुई. हालांकि लोगों को उनके कैरेक्टर से शिकायत रही. ऐसा कहा गया कि प्रियदर्शन वाली मंजूलिका अनीज बज़्मी की मंजूलिका से लाख बेटर थी. 

लेकिन कुछ भी रहा हो, विद्या ने इस किरदार में खुद को रिवाइव करने की कोशिश की. इसमें वो काफी हद तक सफल भी रहीं. 

‘सिंघम अगेन’ में भर-भरकर कैमियो डाले गए. ये भी कोई खास दमदार नहीं रहे. ऊपर ने इन्होंने बाजीराव सिंघम जैसे मेन कैरेक्टर को ओवरशैडो कर लिया. इतने सारे कैमियो डालने का दांव रोहित शेट्टी के लिए सही साबित नहीं हुआ.