{"vars":{"id": "119817:4875"}}

अरबपतियों के लिए आफत बनी महंगाई, अंबानी और अडानी ने इतनी दौलत गंवाई

भारत के अरबपतियों के लिए महंगाई के आंकड़े अच्छे संकेत लेकर नहीं आए हैं. बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट की वजह से भारत के अरबपतियों की दौलत में गिरावट देखने को मिली है. मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

 

Sumoj News:- मंहगाई के आंकड़े सिर्फ आम लोगों के लिए ही मुसीबत नहीं बने हुई, बल्कि देश के अरबपतियों के लिए भी परेशानी का सबब है. महंगाई का असर देश के शेयर बाजार पर भी लगातार दो दिनों तक साफ देखने को मिला. 

बुधवार को शेयर बाजार में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. साथ ही देश की तमाम बड़ी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. अगर बात देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.60 फीसदी से ज्यादा देखने को मिली.

वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. दोनों ग्रुप के शेयरों में गिरावट का असर एशिया के दो सबसे अमीर अरबपतियों की दौलत में भी देखने को मिला. 

जहां मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में करीब 2 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली. वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब ढाई अरब डॉलर कम हो गई. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत कितनी रह गई है?

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ हुई कम

एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार दौलत में करीब दो अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी. आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 1.84 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई और उनकी कुल नेटवर्थ 94.4 अरब डॉलर रह गई. 

खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.94 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 

मौजूदा समय में मुकेश अंबानी दुनिया के 17वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. खास बात तो ये है कि बीते दो दिनों में मुकेश अंबानी की दौलत में 3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी हुई कम

वहीं दूसरी ओर एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की दौलत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.46 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 86.8 अरब डॉलर पर आ गई है. वैसे मौजूदा साल में अडानी की कुल नेटवर्थ में 2.53 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. 

वहीं दुनिया के 18वें सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं. वैसे बीते दो दिनों में अडानी की नेटवर्थ में करीब 4 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 

एक हफ्ते में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 10 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

इन अरबपतियों की दौलत में भी गिरावट

भारत के अरबपतियों में सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत में ही गिरावट देखने को नहीं मिली है. बल्कि देश के दूसरे अरबपतियों की दौलत में कमी देखने को मिली है. 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार शिव नादर को 157 मिलियन डॉलर, शापूर मिस्त्री को 454 मिलियन डॉलर, सावित्री जिंदल को 916 मिलियन डॉलर, अजीम प्रमजी को 115 मिलियन डॉलर, दिलीप शांघवी को 453 मिलियन डॉलर, सुनील मित्तल को 97.8 मिलियन डॉलर, साइरस पूनावाला को 81.4 मिलियन डॉलर, लक्ष्मी मित्तल को 147 मिलियन डॉलर, कुमार मंगलम बिड़ला को 476 मिलियन डॉलर, राधाकिशन दमानी को 79.6 मिलियन डॉलर, केपी सिंह को 353 मिलियन डॉलर, रवि जयपुरिया को 423 मिलियन डॉलर, उदय कोटक 204 मिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है.