Smartphone Mistakes: ये चीजें हैं फोन के लिए ‘Slow Poison’, मोबाइल का कर देंगी सत्यानाश!

Mobile Mistakes: अगर फोन का सही ढंग से ख्याल नहीं रखा तो Smartphone खराब होने की नौबत भी आ सकती है. अगर फोन खराब हुआ तो आपका हजारों रुपये का नुकसान भी हो सकता है, चलिए जानते हैं कि कौन सी चीजें फोन के लिए स्लो पॉइजन काम करती हैं?

 
Smartphone mistakes

Smartphone चलाते वक्त आप लोगों की छोटी से छोटी सी गलती फोन को नुकसान पहुंचा सकती है. अगर आप भी चाहते हैं कि फोन सालों-साल बिना किसी दिक्कत के चलता रहे तो आपको Mobile चलाते वक्त लापरवाही नहीं करनी है. 

छोटी सी गलती स्लो पॉइजन का काम करेगी और फोन को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाती रहेगी. कुछ आदतें हमारे स्मार्टफोन के लिए धीरे-धीरे जहर का काम करती हैं, ये आदतें न केवल आपके फोन की परफॉर्मेंस को धीमा करती हैं, बल्कि उसकी उम्र भी कम कर देती हैं.

Mobile Mistakes: इन गलतियों से बचें

पूरी तरह डिस्चार्ज: कई लोग फोन को तब चार्ज पर लगाते हैं जब फोन की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाता है. लेकिन आपकी इसी गलती की वजह से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है, अगर ऐसा हुआ तो बैटरी बदलने की नौबत आ सती है.

फोन का ज्यादा गर्म होना: फोन का टेंपरेचर अगर बढ़ रहा है तो इस बात का पता लगाना चाहिए कि आखिर फोन में टेंपरेचर बढ़ने की वजह क्या है? 

अगर सही समय पर इस बात का पता नहीं लगाया तो फोन ओवरहीट होने की वजह से फट भी सकता है.

फोन को बार-बार चार्ज करना: फोन की बैटरी थोड़ी सी भी कम हुई तो फोन को बार-बार चार्ज करने की आदत है? तो अपनी इस आदत को अभी बदल लीजिए, नहीं तो आपकी इस गलती की वजह से बैटरी पर असर पड़ने लगेगा और बैटरी फट भी सकती है.

बहुत सारे ऐप्स इंस्टॉल करना:अगर आपकी भी आदत है कि आप बहुत सारे ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं तो अपनी इस आदत को समय रहते बदल लीजिए. नहीं तो आपका फोन पूरी तरह भर जाएगा जिस वजह से आपके हैंडसेट की स्पीड धीमी पड़ जाएगी.

फोन को गंदा रखना: जिस तरह से आप अपना ख्याल रखते हैं, ठीक उसी तरह से अगर फोन का ख्याल नहीं रखेंगे तो फोन खराब हो जाएगा जिससे आपका नुकसान भी हो सकता है. 

फोन को धूल-मिट्टी से बचाकर रखें नहीं तो फोन की स्क्रीन और पोर्ट्स खराब हो सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने फोन की लाइफ को बढ़ा सकते हैं.