Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details

 
Kawasaki Ninja 400 Specification Price and feature list details

Kawasaki Ninja 400 Price : भारतीय बाजार में एक रेसिंग बाइक चर्चा में आ रही हैं. जिसका नाम कावासाकी निंजा हैं. यह एक 400 सीसी के सेगमेंट में आने वाली बहुत शानंदर बाइक हैं, यह बाइक भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और 2 कलर के साथ उपलब्घ हैं. इस बाइक में BS6 का बहुत पावर फुल इंजन दिए जाता हैं. जो की इस बाइक को 24 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकल करके देती हैं. आगे इस रेसिंग बाइक की और जानकरी दी गयी हैं.  

Kawasaki Ninja 400 On Road price

इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करे तो यह 1 वेरिएंट के साथ आती हैं. जिसके इस वेरिएंट की कीमत 5,97,824 लाख रुपया हैं. और इसमें 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं जैसे की एक लाइम ग्रीन और कार्बन ग्रे. और बाइक का कुल वजन 168 किलो हैं, और इस बाइक की सीट हाइट 788 mm की हैं. 

Feature Specification
Engine Capacity 399 cc
Mileage – ARAI 26.7 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 168 kg
Fuel Tank Capacity 14 litres
Seat Height 785 mm
Highlight

Kawasaki Ninja 400 Feature list

अगर इस बाइक के फीचर की बात करे तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं. जैसे की एक अनलोगे इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अनलोगे स्पीडोमीटर, अनलोगे टेको मीटर, अनलोगे ट्रिप मीटर, ओडोमीटर जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जते हैं और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, और एलईडी टेल लाइट्स जैसे फीचर इसमें दिए जाते हैं. 

Kawasaki Ninja 400

Kawasaki Ninja 400
Feature Category Feature Details
Instrument Console Speedometer Analogue
Tachometer Digital
Tripmeter Digital
Odometer Digital
Fuel Gauge Digital
Additional Features Lubrication Forced lubrication wet sump
Rake 24.7°
Trail 92 mm
Adjustable Windscreen Yes
Body Graphics Yes
Seat and Footrest Seat Type Split
Passenger Footrest Yes
Highlight

Kawasaki Ninja 400 Engine Specification

अगर इस कावासाकी के इंजन की बात करे तो इसमें 399 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्टॉक का पैरेलेल ट्विन इंजन का प्रयोग इसमें किये जाता हैं. और यह इंजन 45 PS के साथ 10000 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता हैं. और इसकी मैक्स टॉर्क 37 Nm की शक्ति 8000 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करके देता हैं. और इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं.

इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती हैं और इसके साथ  यह 24 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकल कर की देती हैं. यह रेसिंग बाइक इस इंजन के साथ में 105 mph की टॉप स्पीड निकल करके दे देती हैं.

Kawasaki Ninja 400 Suspension and brake

इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्यो को करने के लिए इसमें आगे की और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और स्विंगआर्म सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा जाता हैं.और इसमें बेहतरीन ब्रैकिंग के लिए दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती हैं.